प्रतापसिंह सिंघवी को छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से पुनः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा कार्यालय छबड़ा पर कार्यकर्ताओ ने ढोल बाजो के साथ जमकर नाच गाने किया व आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी बनाई व सभी कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर भाजपा को भारी मतो से विजय बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हिम्मतसिंह सिंघवी, नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, भंवरलाल वर्मा, हरिऔम गौड, बनवारी शर्मा, कपिल यादव, कमल आसावत, मनमोहन सेन, गोविन्द तिवारी, गणेश भार्गव, मनोज राठौड, हरिऔम नागर खोपर, गोविन्द माचल, सुनील तेजस्वी, मनोज सुमन, दीपक भार्गव, गौरव सेन, मानसिंह मीणा, फूलसिंह मीणा, गोपाल उपाध्याय, प्रतीक तंवर, हिमांशु धींगडा, कुलदीप सिंघवी, गजानन्द मीणा, शिवचरण मीणा, मोरपाल मीणा, निरंजन गुर्जर, अमित करतला, धीरप मीणा, नवल कुमावत, लालाराम नागर, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।