छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम तेलनी, बामला, जाला, बंजारा बस्ती, नीमखेडा, हान्याहेडी, खेरखेडा लक्ष्मण, चांदपुरा, बाल्याबरडी, काबरखो, नवाबपुरा आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घोषित करने पर ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड गई और सिंघवी को फूल माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामवासियो के साथ पाली स्थित चौथ माता मन्दिर पर पंहुच कर माताजी का आर्शीवाद लिया । विधायक सिंघवी ने ग्रामीण क्षेत्र में अपील की आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ उपप्रधान माया लोधा, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, सरपंच हरिसिंह गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, पूर्व सरपंच गंगाराम लोधा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरसिंह गुर्जर, एडवोकेट अमृतलाल लोधा, पार्षद विपिन शर्मा, पूर्व डायरेक्टर हेमन्त लोधा, रामस्वरूप नगदी, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।