श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने हेतु ज़िले में अनेक टीमो का गठन कर श्री घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारा के निकटतम सुपरविजन में समस्त वृताधिकारियो और थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। दिनांक 17.10.2023 को थानाधिकारी थाना कवाई श्री रामस्वरूप मीना के निर्देशन में डीएसटी टीम की सहायता से श्री किशन सिंह सउनि , श्री महेंद्र कानि 1413 श्री दिनेश कानि 1030 , श्री पर्वत कानि 816 ने मय जीप सरकारी चालक श्री अशोक कानि 1036 द्वारा ग्राम मूसेनगुजरान थाना कवाई में प्रभावी कार्यवाही करते हुये राजेंद्र मेहता के मकान से रात्रि में दबिश कर बड़ी मात्रा में अंग्रेज़ी और देशी शराब के अलग अलग ब्रांड की 41 पैटी शराब पकड़ी।पकड़ी गई शराब में 22 पैटी देशी शराब,13 पैटी बीयर और 6 पैटी अंग्रेज़ी शराब के क्वार्टर, हाफ़ और बोतल थी। मुलज़िम राजेंद्र मेहता से शराब जप्त कर प्रकरण संख्या 202/2023 धारा 19/54, 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर तफ़तीश जारी है। मुलज़िम राजेंद्र मेहता से अवैध शराब जप्ती के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है।
*नाम पता मुलज़िम*
राजू उर्फ़ राजेंद्र मेहता पुत्र मूलचंद जाति किराड़ उम्र 34 साल निवासी मुसईगुजरान थाना कवाई जिला बारा
*टीम*
1. रामस्वरूप मीना थानाधिकारी कवाई बारा
2. श्री किशन सिंह सउनि थाना कवाई
3. श्री महेंद्र कानि 1413 थाना कवाई
4. श्री दिनेश कानि 1030 थाना कवाई
5. श्री पर्वत कानि 816 थाना कवाई
6. श्री अशोक कानि 1036 थाना कवाई
7. डीएसटी टीम बारा