छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम चावलखेडी,बमोरा बाहरी, खाखरा, बिंदाराड़ा, रीछडा, कडैयावन, कोटडी, हलेसरा आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चयात विधायक सिंघवी गुगौर माताजी के मन्दिर पर दर्शन कर भंडारे में पंहुचकर लोगो का उत्साह वर्धन किया और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिऔम नागर, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, सरपंच राजेन्द्र खारोल, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, राधेश्याम मालव, बाबूलाल मेघवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पूर्व मण्डी चेयरमेन गोपाललाल नागर, पूर्व सरपंच शिवचरण गोलानिया, पूर्व एससी मोर्चा अध्यक्ष नरेश कोली, रामेश्वर नागर, राधाकिशन नागर, गुलाबचन्द नागर, आशीष नागर, जे.पी. नागर, महेश नागर, योगेश यादव, नारायण खारवाल, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।