जिला पुलिस अधीक्षक बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अवैध हथियार, मादक पदार्थ जुआ सटटा व स्थाई वारंटी 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरवीजन में तरूण कान्त सोमानी वृताधिकारी व त छबड़ा के नेतृत्व में छुट्टन लाल पु०नि० थानाधिकारी की छबड़ा की गठित टीम ने थाना छबड़ा के प्रकरण संख्या 275 / 2020 धारा 147, 148, 149, 353, 332,307 भादस में फरार भगौडा 1. महेन्द्र निवासी मुण्डाघाटा बीड थाना छीपाबडोद जिला बारा राज0 02 सागर गुर्जर निवासी मुण्डकी थाना छीपाबडोद जिला बारा राज० ने दिनाक 19.05.2020 को अभयसिंह स0उ0नि० थाना छबड़ा मय जाप्ता के अनुसंधान हेतू अंधेरी नदी मौजा मुण्डकया गए थे जिनके साथ मुल्जिमान ने अपने साथियों के साथ एक राय होकर राजकार्य में बाधा डालकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था जिसमें अभयसिंह स०उ०नि० तथा धन्नाराम कानि 661 के गंभीर चोटे आई थी। उक्त भगौड़े बाद घटना के पिछले 03 सालो से फरार चल रहे थे जिनको गठित टीम को जर्ये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त फरार भगौडे बमोरी घाटा चौकी के सामने चाय की दूकान पर बैठे है जिन्हें टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. महेन्द्र पुत्र श्योराम जाति गुर्जर निवासी मुण्डाघाटा बीड थाना छीपाबडोद जिला बारा राज० 2. सागर पुत्र मांगीलाल जाति गुर्जर निवासी मुण्डकी थाना छीपाबडोद जिला बारा राज०
पुलिस टीम-
1. छुट्टनलाल पु०नि० 2. शंम्भूदयाल स०उ०नि०
3. महेशपाल कानि0
4. बबलेश कानि0
5. ओमप्रकाश कानि0