छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम गोपालपाड़ा, तुर्कीपाड़ा, पचपाड़ा, बरपाड़ा, बालापुरा, नानूखेडी, डांगपुरा, हफीजपुरा, नूरपुरा, भंवर, महुवाखेड़ा आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ झरखेडी सरपंच मानसिंह मीणा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा बरबटखेडी, शिवचरण मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बिट्ठल मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा गोपालपाड़ा, पप्पू मीणा गोपालपाड़ा, हरिप्रसाद मीणा, रमेष भटगांव, रमेश प्रजापति, गजानन्द मीणा, कल्लूराम मीणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया जनसंपर्क
भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा छबड़ा नगर के बूथ संख्या 162 व 163 में भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के प़क्ष में मतदान करने की अपील कर आगामी 25 नवम्बर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतो से विजय बनाने का निवेदन किया। इस दौरान नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, महामंत्री हरिऔम गौड़, भगवती वर्मा, बनवारी लाल, फूलसिंह प्रजापत, पार्षद कपिल यादव, रितेश शर्मा, बबलू बना, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकरलाल सुमन, एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द माचल, पूर्व पार्शद सुनील तेजस्वी, विनोद पेंटर, सुनील यादव, अमित करतला, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।