बारां, 4 जनवरी। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने जिले के समस्त सरपंचों को जल जीवन मिशन योजना की जिले में प्रभावी क्रियान्वयन एवं गांव के प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने हेतु सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील पत्र के माध्यम से की है।
जिला कलक्टर ने पत्र के माध्यम से बताया कि जल एक बुनियादी आवश्यकता है और घर में पेयजल की सुविधा न होने पर घर की महिलाओं व बेटियों को दूरदराज से घर के उपयोग के लिए पानी लेने के लिए जाना पड़ता है। जल संकट की समस्या के दौरान राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पेयजल टेंकर एवं टेªन के माध्यम से जल उपलब्ध कराने हेतु तात्कालिक व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ‘‘हर घर नल’’ कनेक्शन उपलब्ध करवाने की संकल्पना को साकार करने हेतु जल जीवन मिशन की शुरूआत की गई है जिसके माध्यम से वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। उक्त मिशन की क्रियान्विति के लिए विभिन्न स्तरों पर संस्थागत व्यवस्थाएं की गई है। और इस कार्य में पीएचईडी एवं पंचायती राज विभाग को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। प्रत्येक गांव में जल आपूर्ति प्रणालियों की आयोजना, कार्यान्वयन, प्रबंधन एवं रखरखाव के लिए ग्राम पंचायतों तथा ग्राम जल स्वच्छता समितियों को ही जिम्मेदारी संभालनी है साथ ही जल जीवन मिशन में जन सहभागिता की राशि भी एकत्रित की जानी है जो ग्राम समुदाय में इस मिशन के प्रति अपनत्व व सहभागिता का भाव उत्पन्न करने में सहायक होगी। इस प्रकार हर घर जल पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले के सभी सरपंचगण के सक्षम नेतृत्व के बिना सफलता प्राप्त करना संभव नहीं है अतः सभी सरपंच हर घर नल पहुंचाने के लिए सामुदायिक अंशदान जमा कराने, हर गांव में दीर्घकालिक जल सुरक्षा उपलब्ध कराने में पूर्ण सहभागिता निभाते हुए इस मिशन को सफल बनाएंगे।