छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से कोरोना के मरीज जिस प्रकार से पूरे देश मे बढ रहे है ऐसी हालत को देखते हुए पूरे बारां जिले मे आरटीपीसीआर जांच बढाई जाये जिससे लोगो को कोरोना की समय रहते हुए जानकारी प्राप्त हो सके। विधायक सिंघवी ने छबडा छीपाबडौद उपखण्ड चिकित्सा अधिकारीयो से भी मांग की है कि छबडा छीपाबडौद मे भी आरटीपीसीआर की अधिक से अधिक जांच करने की व्यवस्था सुनश्चित करे। साथ ही विधायक सिंघवी ने उपखण्ड चिकित्सा अधिकारी छबडा से मांग की है कि छबडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छबडा मे स्थित आॅक्सीजन प्लांट जो केबिल चोरी के कारण बन्द पडा हुआ है उसे जल्दी से जल्दी ठीक कराने की व्यवस्था करे जिससे छबडा विधानसभा के नागरीको को समय रहते हुए इस प्लांट का लाभ प्राप्त हो सके। विधायक सिंघवी ने समस्त विधानसभा के नागरीको से अपील की है कि सरकार की गाईडलाईन का पालन करते हुये भीडभाड से बचे, सामाजिक दूरी बनाये रखे, सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग करे।