पुलिस अधीक्षक महोदय बारां श्री राजकुमार चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 28.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के थाना बापचा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमा पर थाना बापचा की टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुए मुल्जिम कन्हैयालाल पुत्र गेन्दीलाल जाति मीणा उम्र 57 साल निवासी गोड़ियाचारण थाना बापचा जिला बारां राज) को एक अवैध टोपीदार एक नाली बन्दूक के साथ डिटेन कर गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 149/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक महोदय बारां श्री राजकुमार चौधरी ने बताया कि आगामी
विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला कलेक्टर महोदय श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारों श्री घनश्याम शर्मा के सुपरवीजन में उप पुलिस अधीक्षक छबड़ा श्री तरुणकान्त सोमानी के नेतृत्व में आज दिनांक 28.10.2023 को जिले के थाना बापचा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमा पर स्टेट हाईवे रोड़ 51 पर ग्राम गोड़ियामेहर में पार्वती आश्रम में लगे नाके पर थानाधिकारी बापचा द्वारा की जा रही नाकाबन्दी के दौरान थानाधिकारी व जाप्ता द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ चैकिंग व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चैकिंग की जा रही थी तभी एक व्यक्ति पैदल पैदल धरनावदा मध्यप्रदेश की तरफ से पार्वती नदी की पुलिया होते हुए राजस्थान की सीमा में घुसकर बावर्दी जाप्ता को देखकर रोड़ छोड़कर खेतों की तरफ जाने लगा जिसको डिटेन कर तलाश की तो डिटेनशुदा संदिग्ध व्यक्ति के पास एक अवैध हथियार टोपीदार एक नाली बन्दूक मिली जिसे आर्म्स एक्ट की धारा 13/25 के तहत जप्त कर मुल्जिम कन्हैयालाल पुत्र गेन्दीलाल जाति मीणा उम्र 57 साल निवासी गोडियाचारण थाना बापचा जिला बारां राज० को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया मुल्जिम से अनुसंधान जारी हैं ।
टीम विवरण 1. श्री तरुणकान्त सोमानी R.P.S. वृत्ताधिकारी वृत्त छबड़ा
2. श्री राधाकिशन उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बापचा 3. श्री रघुवीर सिंह कानि0 1351 थाना वापचा
4. श्री कैलाश कानि0 108 थाना वापचा
5. श्री राजवीर कानि0 394 थाना वापचा
6. श्री नंदभंवर सिंह कानि0 1366 थाना बापचा
7. श्री मनीष कानि0 282 थाना बापचा