छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के नीमथूर, कोलूखेडी, बटावदाऊंचा, निपानी, बरबटखेडी, मोरेली, बड़ौदिया, परोलिया, घट्टा, गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इसी क्रम में ग्राम परोलिया में गत दिनो लटूरलाल मीणा की पत्नी द्वारका बाई के निधन पर एवं जमनालाल मीणा के निधन पर संवेदना व्यक्त कर षौक संतृप्त परिवारो को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ देहात मण्डल अध्यक्ष अशौक गौड़, महामंत्री महैन्द्र मीणा, चाचौड़ा सरपंच नन्दकिषोर मीणा, उपसरपंच श्रीलाल मीणा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, हरिप्रसाद मीणा बरपाड़ा, धर्मचन्द मीणा नीमथूर, पप्पू मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा, सुरेश मीणा घट्टा, योगेश यादव, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।