छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम मदनाखेडी, फेजपुरा, पीपलूसरहद, पीपलखेडी, कुलिंजरा, राजपुरा, इब्राहीमपुर जदीद, तेलनी, सेमलखेडी, आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ फलिया सरपंच शिवनारायण लोधा, पूर्व सरपंच बाबूलाल लोधा, श्रवण लोधा, बलराम गुर्जर, गंगाराम लोधा नवाबपुरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन लोधा, पूर्व डायरेक्टर हेमन्त लोधा, अमृतलाल लोधा एडवोकेट, राधेश्याम पण्डित, सीताराम भील तेलनी, पृथ्वीराज लोधा मोतीपुरा, अमृतलाल लोधा नगदा, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।