बारां, 31 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर के निर्देशन में शांतिपुर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राजस्थान व मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की संयुक्त निरोधात्मक कार्यवाही में मंगलवार को करीब 2500 लीटर वॉश व 102 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद कर नष्ट की है।
जिले के समीपवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के गुना जिले में दोनों राज्यों के जिलों के जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन व जगन्नाथ किराड के नेतृत्व में अन्तर्राज्यीय सीमा के समीप सटे हुए बारां जिले के गांव बिच्छी, मझेरा, बासखेड़ा तथा गुना जिले के गांव भोटूपुरा, निहालदेवी, गोपालपुरा, खेरतलैया व बिसनवाड़ा में धावे आयोजित किए गए। संयुक्त निरोधात्मक कार्यवाही में करीब 2500 लीटर वॉश और 102 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद कर मौके पर नष्ट की गई। कार्यवाही में आबकारी विभाग बारां द्वारा कुल तीन अभियोग दर्ज कर करीब 44 लीटर हथकड़ शराब जब्त व करीब 1500 लीटर वॉश नष्ट की गई। मौके से करण सिंह ग्राम मझेरा के कब्जे से करीब 12 लीटर नाजायज हथकड़ शराब व बदीया ग्राम भोटूपुरा जिला गुना मध्यप्रदेश के कब्जे से 15 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य अभियुक्त नवल सिंह ग्राम बिच्छी जिला बारां के कब्जे से 17 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद की गई। अभियुक्त मौके पर मौजूद नहीं होने से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिले में आबकारी विभाग गुना द्वारा तीन अभियोग दर्ज कर करीब 58 लीटर नाजायज हथकड़ शराब जब्त की गई व करीब 1070 लीटर वॉश जब्त की गई। संयुक्त अन्तर्राज्यीय निरोधात्मक कार्यवाही मे कुल 6 अभियोग दर्ज कर करीब 102 लीटर नाजायज हथकड़ शराब जब्त एवं 2570 लीटर वॉश को मौके पर ही जब्त कर नष्ट करवाया गया।
कार्यवाही के दौरान संयुक्त अन्तर्राज्यीय निरोधात्मक कार्यवाही में विवेक शर्मा आबकारी निरीक्षक वृत, प्रकाश देवड़ा आबकारी निरीक्षक वृत छीपाबड़ौद, मदन लाल प्रहराधिकारी आबकारी थाना छबड़ा, प्रमोद सिंह प्रहराधिकारी आबकारी थाना बारां व जिला गुना मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग से मोहनीश शर्मा सब इन्स्पेक्टर गुना, प्रेमनारायण नामदेव हेड कॉस्टेबल व रामहेत कुशवाह मय आबकारी निरोधक जाब्ता एवं आबकारी विभाग गुना मध्यप्रदेश का जाब्ता सम्मिलित रहा।