बारां, 30 अक्टूबर। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए सोमवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई। चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र 6 नवंबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में दाखिल करा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले में अंता, बारां-अटरू, छबड़ा व किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 25 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान के लिए 6 नवम्बर तक नामांकन प्राप्ति के पश्चात 7 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 9 नवम्बर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। सभी रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में सोमवार से नामांकन फार्म उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। अभ्यर्थी 6 नवंबर तक सभी कार्य दिवसों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
राष्ट्रीय पार्टी और राज्य स्तरीय पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव नामांकन के समय एक प्रस्तावक व निर्दलीय या अन्य पार्टी के प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक पेश करना होगा। सामान्य वर्ग को 10 व अजा व अजजा वर्ग के लिए 5 हजार सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 10 हजार तो अजा व अजजा वर्ग के प्रत्याशियों को 5 हजार रुपए की जमानत देनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश और नियमानुसार नामांकन के बाद से ही सभी प्रत्याशियों को आय-व्यय का ब्योरा विस्तार से देना होगा। नामांकन पत्र दाखिल की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी कक्ष सहित सम्पूर्ण परिसर में भी सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी प्रकोष्ठ परिसर में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात होगा। नियमानुसार प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक-समर्थक को ही प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ को नामांकन प्रक्रिया के दौरान दूर रखा जाएगा।
–00–
अभ्यर्थियों के व्यय पर रखें कड़ी निगरानी-व्यय पर्यवेक्षक
बारां, 30 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक चनबाशा मीरन ने कहा कि स्वतंत्र व पारदर्शितापूर्ण चुनाव के लिए सभी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्मिक पूरी सजगता से कार्य करें और राजनैतिक पार्टियों व अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार आदि पर किए जा रहे व्ययों पर कड़ी निगरानी रखें।
व्यय पर्यवेक्षक चनबाशा मीरन ने सोमवार को निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ ही सर्किट हाउस में चुनाव प्रचार खर्च पर निगरानी व आंकलन करने वाले प्रकोष्ठों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार आदि कार्य के लिए व्यय सीमा निर्धारित की है। जिसका अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन विभाग को ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा। साथ ही निर्वाचन विभाग की ओर से भी राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय पर निगरानी रखते हुए शेडो रजिस्टर के माध्यम से व्यय का लेखा-जोखा रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में रैलियों के दौरान लगाए जाने वाले होर्डिंग, पोस्टर, कट आउट, टेन्ट, फर्नीचर व वाहन आदि पर पूरी नजर रखते हुए रैलियों की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाए। साथ ही विभिन्न माध्यमों पर विज्ञापन, पम्पलेट आदि पर भी निगाह रखते हुए इनके खर्चाें को प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए। नकद राशि, उपहार या शराब आदि के वितरण की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। मीरन ने सहायक व्यय प्रेक्षक, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, लेखा टीम को मुस्तैद रहकर सभी कार्य समय पर पूरी सतर्कता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना करना सभी का दायित्व है, जिसे पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाना चाहिए। चुनावी कार्यों में अपने कर्तव्य के प्रति किसी भी तरह की उदासीनता व लापरवाही नहीं बरती जाए। सतर्कता दल लगातार भ्रमण कर किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत हरकत में आते हुए कार्यवाही करें तथा विभिन्न माध्यमों से इनपुट प्राप्त करते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व अवैधानिक गतिविधियों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ करें।
बैठक में सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, सहायक व्यय पर्यवेक्षक सहित निगरानी दलों के अधिकारी उपस्थित थे।
–00–
ईवीएम रेण्डमाईजेशन 2 नवंबर को
बारां, 30 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 2 नवंबर को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंता, किशगंज, बारां-अटरू व छबड़ा में चुनाव के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन मिनी सचिवालय के सभागार में शाम 5 बजे होगा। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
–00–
चुनाव ऑर्ब्जवर नियुक्त
बारां, 30 अक्टूबर। जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सामान्य, व्यय तथा पुलिस ऑर्ब्जवर की नियुक्ति की गई है जो चुनाव के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र व जिले में मॉनिटरिंग रखेंगे।
निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा क्षेत्र अंता में सशाधरा नायक, किशनगंज, बारां-अटरू में कौशिक हैदर व छबड़ा में विनोद कुमार सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। वहीं जिले में चनबाशा मीरन व्यय पर्यवेक्षक तथा उज्जवल कुमार भौमिक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।
–00–
पुलिस के जवानों के माध्यम से मतदान संदेश
बारां, 30 अक्टूबर। स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला ने कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और जवानों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में अपनी सेवा देने के साथ मतदान के माध्यम से भी अपनी भागीदारी देने को कहा। साथ ही शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता गतिविधि के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण एप्स वीएचए, सक्षम, सी-विजिल, एवं केवाईसी के बारे में जानकारी दी गई एवं पुलिस के जवानों के मोबाइल में एप्स इन्सटॉल भी करवाए गए। साथ ही बताया गया कि सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन होने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिसका समाधान मात्र 100 मिनिट में निर्वाचन विभाग द्वारा कर दिया जाता है। स्वीप दल के राजेश गौतम द्वारा जागरूकता गीत के माध्यम से निर्वाचन एप्स के बारे में जागरूक किया गया।
दूसरी ओर तिलक सीनियर सैकंडरी स्कूल में स्वीप गतिविधि के माध्यम से संस्था कीे निदेशक अनीता गुप्ता ने मतदान की शपथ दिलवाई एवं विद्यार्थियों की डायरी पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा कर घर-घर मतदान करने का संदेश जारी किया गया। जिला स्वीप द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण एप्स की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। साथ ही अपील की गई कि मतदान दिवस पर बूथ जाकर को अवश्य ही मतदान करें।
–00–
सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ
बारां, 30 अक्टूबर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इसके तहत सभी कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की।
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कवीश कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के सदस्यों को भ्रष्टाचार का विरोध करने व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के की शपथ दिलवाई।