छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम कडैयाछत्री, इब्राहीमपुर कदीम (नयागांव), जैपला, गेंहुखेडी, कडैयाचोर, नज्जीपुरा, हास्याखेडी, चीलपुरा, जांचरोड़ा, गोगाटोडी, खालकपुरा, पटपडी आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। ग्राम जैपला में गत दिनो बंटी ऐरवाल के पिता किशन जी, लोकेश मेहरा के पिता सुरेश मेहरा, कल्याणसिंह लोधा की माताजी रामबाई, चंपालाल के पुत्र रामकुमार ऐरवाल, एवं कल्लू राजपूत के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शौक संतृप्त परिवारो को ढ़ांढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीशसिंह अहीर, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, जमनालाल गुर्जर कडैयाचोर, अमरलाल मीणा कडैयाचोर, शिवनारायण मीणा कडैयाचोर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।