छबड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह राठौड़ ने आज छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक दर्जन गांव का दौरा कर आम जन से जनसंपर्क किया तथा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को बताते हुए आगामी 25 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का सभी से अनुरोध किया ।
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह राठौड़ ने जनसंपर्क के दौरान किए गए स्वागत एवं सत्कार का आभार व्यक्त किया।
राठौड को जगह-जगह पर फूल मालाओं से ,पगड़ी से, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
राठौड ने आज गणेशपुरा, कोहनी टांचा,भेरूपुरा , गुलखेड़ी, नलखेड़ी हरनावदा जागीर ,छीपाबड़ौद ,हनुमान चौराहा, कुंडी खेड़ा, मिश्री ,नयागांव ,पारलिया झोपड़िया , गांगटी ,भीलखेड़ा, कोटडा भगवान ,पीपलखेड़ा गांव का दौरा कर आमजन से रूबरू हुए एवं सभी से दीपावली का अभिवादन कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
राठौड के साथ छीपाबड़ौद के वरिष्ठ नेता प्रेम चौधरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परमानंद मीणा, बाबूलाल टाटू , सोभाग मल नागर सेवादल कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष , वरिष्ठ नेता रामकरण मालव , नरेंद्र गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, रईस भाई पीपलखेड़ी ,भंवरलाल कालखर ,महेंद्र मीणा भगवानपुरा, न ब्रजराज मीणा सरपंच ढोलम, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर नागर कोहनी, नंदकिशोर भील , हरिशंकर भील ब्लॉक अध्यक्ष कामगार कांग्रेस, डब्बू जैन ,फूलचंद मीणा, छोटू लाल मीणा ,मांगीलाल भील ,रिंकू सेन तोलाराम मीणा, गिर्राज मीणा महावीर नागर ,चंद्र प्रकाश नागर ,धनराज भील सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ थे