उज्जैन मध्यप्रदेश
दिनांक 3/4/23
पूज्य श्री जैजैश्री की करकमलों द्वारा श्री वल्लभ वैष्णव मंडल के तत्वावधान में दीपावली त्योहार निमित वंचित वर्ग के बालकों को वस्त्र,मिठाई एवम् फुलजड़ी फटाके का वितरण कर साथ में दीपावली पर्व मनाया गया एवं मंडल से जुड़े हुऐ वैष्णवो को आशीर्वचन प्रदान कर उन्हे सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।