बीकानेर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ओर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बारां के पूर्व प्रसारित आदेशों के क्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा छबड़ा ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता में जिला यु-डाइस प्रभारी भूपेंद्र नागर ओर जिला यु-डाइस एमआईएस हेमशंकर जी के सानिध्य में ब्लॉक आर.पी.शंकर लाल नागर ने ब्लॉक स्तरीय यु-डाइस 2023-24 की शेष ऑनलाइन डाटा फीडिंग के संबंध में वीसी का आयोजन किया गया।वीसी में स्कूल प्रोफाइल ओर फेसिलिटीज,टीचर मॉड्यूल,स्टूडेंट् डाटा मॉड्यूल पर वार्ता आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया।वीसी से जुड़े पीईईओ,यूसीईईओ ओर राजकीय तथा निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों से प्रश्नोत्तरी ओर वार्ता के माध्यम से प्रशिक्षण देकर पूछे गये प्रश्नों के जिला यु-डाइस एमआईएस हेमशंकर ने प्रशिक्षण देकर समाधान सुझाये गये जिला यु-डाइस प्रभारी भूपेंद्र नागर ने ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों से 17 नवंबर से पहले यु-डाइस के सभी मॉड्यूल पर कार्य पूर्ण करने का अनुरोध किया गया।वीसी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गालव ने सभी निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों से समय पर कार्य पूर्ण कर निदेशक,माध्यमिक शिक्षा,बीकानेर के आदेश की पालना करने को कहा गया।ऑनलाइन वीसी में निजी विद्यालय अध्यक्ष महेंद्र मीणा,पीईईओ विनोद मणि, अरविंद गालव,बनवारी लाल शर्मा,दामोदर जी बुनकर आदि ने भी विचार प्रकट किये।सीबीईओ गालव ने ब्लॉक एमआईएस हरिओम मेहरा को निर्देशित कर कहा कि कम प्रोग्रेस वाले पीईईओ ओर निजी और राजकीय संस्था प्रधानों को नामजद नोटिस जारी कर यु-डाइस कार्य को पूर्ण करवाने को कहा गया।साथ ही जिनकी चारों मॉड्यूल के 100% काम पूरा होने में कमी है उन्हें अवकाश के समय का सदुपयोग करने की सलाह देकर काम पूरा करने को आदेशित किया गया।ब्लॉक आर.पी.नागर ने समय निकाल जिले के यू-डाइस प्रभारी नागर ओर एमआईएस हेम शंकर जी का वीसी में भाग लेकर ब्लॉक का मार्गदर्शन करने के लिये आभार जताया।