पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2021-2022 से अब तक आमजन के गुमशुदा मोबाईल को ट्रेस करने का अभियान जिले की साइबर सैल से करवाया गया था जिसमें साइबर सैल द्वारा पूर्व में 25 लाख की कीमत के खाये हुऐ 200 मोबाईलों को सर्च कर उनके मालिको को लौटाये थे इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारा के निर्देशन में सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 साइबर एक्सपर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय बारां की टीम गठित की जिसने करीब 15 लाख कीमत के 105 गुमशुदा मोबाईल को सर्च कर बरामद कर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में उनके सही मालिको को पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी व घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हाथो से लोटा कर सौगात दी। गुमशुदा मोबाईल पाने वालों के चहरे खुशी से खिल उठे और पुलिस का धन्यवाद के साथ साथ पुलिस के इस काम की बड़ी सराहना की। पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, साइबर एक्सपर्ट सत्येन्द्र सिंह ओर उनकी टीम का भी स्थानीय लोगों ने धन्यवाद देकर उनके काम की सराहना की बारां में पुलिस की मोबाईल लौटाने की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने की है। लंबे समय से बारा जिले के थाना क्षेत्र में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी जिनको तलाशने के लिए पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी के निर्देश पर सत्येन्द्र सिंह साइबर एक्सपर्ट के द्वारा मोबाईल तलाशने का काम अपनी टीम से शुरु करवाया था।
उक्त बारा जिले के गुमशुदा मोबाईल यूपी, दिल्ली, हरियाण, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अन्य जिलो एवं राज्यों से मंगवाये गये है।
साइबर सैल के सत्येन्द्र सिंह एक्सपर्ट साइबर सैल प्रकाश चौधरी कानि0, हरिप्रकाश मीणा जीरोद कानि0, मनदीप कानि0 साइबर सैल की मदद से गुमशुदा मोबाईल तलाशने में मदद मिली है इस पर पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने टीम के कार्य से प्रसन्न होकर इनको सम्मानित करने की घोषणा की है।
सत्येन्द्र सिंह साईबर एक्सपर्ट ने आमजन से अपील की है कि मोबाईल फोन चोरी / खोने पर तुरन्त CEIR पर मोबाईल ब्लॉक करने की कार्यवाही करें जिससे उक्त मोबाईल बरामद हो सके इसके लिए आप निम्न स्टेप अपना सकते है।
CEIR पर मोबाईल ब्लॉक करने हेतु निम्न Steps अपनायें। 1. सबसे पहले मोबाईल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करें।
2. मिसिंग रिपोर्ट संबन्धित पुलिस थाने पर
जाकर
या पुलिस वेब पोर्टल
https://www.police.rajasthan.gov.in पर Lost articles report पर जाकर ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती है।
3. खोये हुये मोबाईल न० की सिम मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें।
4. CEIR (https://www.ceir.gov.in/) के होम पेज पर जाकर Block Stolen /
Lost Mobile का चयन करें।
5. मोबाईल ब्लॉक फॉर्म step by step fill भरें। 6. मिसिंग रिपोर्ट जो आपने पुलिस थाने पर या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज की है, उसकी प्रति अपलोड करें।
7. जैसे ही खोये / चोरी मोबाईल फोन उपकरण में नया मोबाईल न० एक्टिव होगा, तुरन्त
आपको अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा। 8. मैसेज प्राप्त होने पर संबन्धित थाने से संपर्क कर अपने मोबाईल की तलाश करवाकर प्राप्त करें।
9. खोया हुआ मोबाईल मिलने पर CEIR के होमपेज पर जाकर Un-block Found Mobile का चयन करें और मोबाईल को Un-bolck कर काम में लेवें।