छबड़ा:जिला कलेक्टर महोदय जिला बारां एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां के वीसी निर्देशानुसार एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति छबड़ा के आदेश ओर मार्गदर्शन में गुरुवार को भारत राजीव गांधी सेवा केंद्र बापचा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता में गुरुवार को क्लस्टर स्तरीय हैला टोली सदस्य ग्राम पंचायत बापचा, तीतरखेड़ी,कडैयाहाट,गोड़िया मेहर के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ओर समग्र शिक्षा ब्लॉक आर.पी.शंकर लाल नागर ने हैला टोली के सदस्यों को प्रेरित कर अपने सम्बोधन में कहा कि आपकों अपने-अपने क्षेत्र में 18 प्लस आयु के नव मतदाताओं,महिला मतदाताओं ओर क्षेत्र से पलायन कर काम की तलाश में बाहर गये मतदाताओं के साथ ग्रामों में 80 प्लस के बुजुर्ग मतदाताओं से भी संपर्क कर मतदान के लिये सूचित कर प्रेरित करना है साथ ही घर-घर मतदान आमंत्रण पत्र भेजकर या मुख्य गेट पर आमंत्रण पत्र चस्पा कर मतदान की तारीख 25 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर मतदान करने के लिये हरेक मतदाता को सन्देश देकर मतदान केंद्र से दूरी रखने वालों का भी आवाहन करना है तभी हम 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे।बैठक में सभी उपस्थित कार्मिकों ओर ग्राम पंचायत के हैला टोली,आंगनबाड़ी,मां बॉडी,चिकित्सा केंद्र,पंचायत कर्मी,राजस्व विभाग,वन विभाग,जल और बिजली विभाग के साथ शिक्षा विभाग के उपस्थित सदस्यों को निर्भीक होकर अपने जाति, धर्म,वर्ग,सम्प्रदाय से रहित होकर भारतीय सच्चे नागरिक के रूप में बिना लाभ,लालच,लोभ ओर प्रलोभन के स्वार्थीभावों से ऊपर उठ लोकतंत्र के उज्ववल भविष्य के लिये मतदान करने जाना है। उपस्थित सदस्यों को संकल्प भी दिलवाया गया सभी को मतदान करने की शपत भी दिलवा कर कहा कि ’25 नवंबर भूल ना जाना,वोट डालनें जरूर आना’ के नारे के साथ 100 प्रतिशत मतदान करने और कराने का संकल्प भी लिया गया।बैठक को सीबीईओ ओम प्रकाश गालव, आरपी शंकर लाल नागर, पीईईओ बापचा बालकिशन शर्मा,पीईईओ प्रतिनिधि तीतरखेड़ी,ओंकार लाल ऐरवाल,व्याख्याता मनोज कुमार,गोड़िया मेहर,ग्राम विकास अधिकारी रामभरोस शर्मा बापचा ने भी सम्बोधित कर कहा कि सभी को नरेगा के मजदूरों,ग्रामों के सहकारी समूह,स्कूल के युवा बालको,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि से मिलकर सतरंगी सप्ताह में भाग लेकर सभी मतदाताओं को मतदान की तारीख तक प्रेरित करने को कहा गया। बापचा क्लस्टर पर हैला टोली सदस्यों की बैठक में बीएलओ सोहन सिंह यादव,गोपाल लाल वर्मा,ओंकार लाल,गोटिया वर्मा,विक्रम सैनी,अशोक कुमार मेहरा,मानसिंह गुर्जर,यशवंत सिंह,कौशल नागर,महेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य मनीषा,प्रेरक पहलवान सिंह,सुनील,रामेश्वर,पवन,सुधा,घीसी, एडब्ल्यूडबल्यू कमला गोयल,रिंकी कुशवाह,अनिता गुर्जर,मनीषा,सुनीता,भगवती, सपना,गुड्डी,राममूर्ति,चन्द्रकला, गीता आदि सदस्यों और कार्मिकों ने पंचायत क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिये संकल्प लिया सभी कार्मिकों ने निर्भीक होकर मतदान करने की शपत भी ली गयीं।बैठक के अंत में ग्राम विकास अधिकारी रामभरोस शर्मा ने सभी विभागों के सदस्यों के बैठक में उपस्थित होने और मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के संकल्प के साथ संकल्पित होने के लिये बैठक में उपस्थित होने पर सबका आभार जताया।