छबडा। सैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया ओर अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखाई। शिक्षकों ने पर्व का महत्व बताते हुए त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाने का सदेश देत हुए बधाई दी।
बुधवार को सैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल में दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल निदेशक महेंद्र कुमार मीणा ने विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं समस्त स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को जीवित रखने के लिए सभी त्यौहार उल्लास एवं भाईचारे की भावना से मनाने चाहिए। हमें सभी धर्मों, विचारों एवं मान्यताओं का सम्मान करते हुए जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सौहार्दपूर्ण प्रयास करने चाहिए। दीपावली के त्यौहार पर हम अँधेरे से उजाले के लिए दीप जलाते हैं ऐसे ही अपने अज्ञान को दूर करने के लिए ज्ञान की खोज एवं अज्ञानता और रूढ़िवादिता को हटाने का प्रयास करना चाहिए।
दीपावली के इस अवसर पर विद्यालय में दीपक सजाओ रंगोली बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं बच्चों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में बहुत ही आकर्षक रंगोलिया बनाकर अद्भुत नमुना पेश किया दीपावली के अवसर पर विद्यालय ककी इंचार्ज ममता मीना ने बताया कि दीपावली के इस महोत्सव में भगवान राम और सीता का अयोध्या आगमन, बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोलिया आकर्षण का केंद्र रहा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्कूल निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया