*
छबड़ा के कांग्रेस नेता करण सिंह राठौड की आज आशीर्वाद जन रैली में छबड़ा छिपाबडौद विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की ताप पर थिरकते हुए वाहनों से महादेव गार्डन पहुंचे ।
महादेव गार्डन में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता ,नेताओं सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी का हार्दिक अभिनंदन किया।
इसके बाद हजारों की तादात में कांग्रेस प्रत्याशी राठौड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सैलाब के साथ महादेव गार्डन से धरनावद चौराहा से होते हुए आजाद सर्किल अहिंसा सर्किल और अंबेडकर सर्किल होते हुए चिकित्सालय मार्ग पर झिरी के महादेव जी तक कांग्रेस नेता राठौड कार्यकर्ताओं के साथ रैली में चले। जगह-जगह राठौड का फूल मालाओं ,आतिशबाजी से स्वागत किया गया।
इस बीच करण सिंह राठौड़ की डायबिटीज बढ़ जाने के कारण अस्वस्थ हो गए थे ।जिन्हें अचानक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
थोड़ी देर बाद चिकित्सालय से डिस्चार्ज देने के बाद राठौर अपने निवास पर पहुंच करके सभी कार्यकर्ताओं को, नेताओं को सफल आयोजन का धन्यवाद देकर के आभार जताया ।