बारां, 17 नवंबर। संभागीय आयुक्त डा. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को मतदान दिवस पर की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार व बारीकी से जानकारी देते हुए मोक पोल का अभ्यास कराया जाए। साथ ही सभी प्रपत्र व रजिस्टरों के संधारण के बारे में जानकारी दी जाए। इस दौरान उन्होंने डाक मतपत्र से की जा रही मतदान की प्रक्रिया को भी देखा। प्रशिक्षण प्रभारी कृष्णा शुक्ला ने प्रशिक्षण व इससे संबंधित व्यवस्थाआंे के बारे में जानकारी दी।