बारां, 17 नवंबर। स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से ’अपनाएं ऐप, बने सशक्त मतदाता’ के थीम पर शुक्रवार को अस्पताल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मुख्य प्रबंधक देवेंद्र चौपड़ा ने बैंककर्मियों एवं ग्राहकों को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प कराया। इस दौरान स्वीप के सहायक प्रभारी अमित भार्गव ने निर्वाचन के ऑनलाइन एप्लीकेशंस से परिचित करवाकर उन्हें डाउनलोड करवाया तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से पंजीयन करने के साथ अपने ईपिक में संशोधन करने की प्रक्रिया बताई। साथ ही सीविजिल ऐप द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने पर 100 मिनट में समाधान पाने की प्रक्रिया समझाई। वहीं केवाईसी ऐप द्वारा अपने क्षेत्र से चुनाव में उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने तथा दिव्यांगजन को सक्षम ऐप के माध्यम से मतदान दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। वहीं दिव्यांगजन एवं 80 प्लस के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग की सुविधा से अवगत कराया तथा अपने परिचित जन को भी इन ऑनलाइन एप्लीकेशंस के बारे में बताने एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मैनेजर एसएमई राजेश खंडेलवाल, डिप्टी मैनेजर बाबूलाल मीणा, सहायक प्रबंधक हिमांशु सैनी, अजय कुमार स्वीप सदस्य अर्ष अमान एवं बैंक ऑफिशयल्स मौजूद रहे।