बारां, 18 दिसंबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में संचालित किए जा रहे शिविरों में अधिकारी समयबद्धता के साथ उपस्थित होकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केेन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को आवश्यक लाभ मिले तथा जनहित की योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा किशनगंज, छबड़ा, अंता, बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्रों में चार प्रचार वाहन हर रोज आठ ग्राम पंचायत में जाएंगी और शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यांे को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। जिला कलक्टर गुप्ता ने मिनी सचिवालय सभागार में सोमवार को आयोजित आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई के लम्बित एवं बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के प्रकरणों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए।
जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर सीएमओ एवं विभागीय लंबित प्रकरणों तय समयावधि में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। उन्हांेने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संचालित किए जा रहे शिविरों के बारे में जानकारी लेकर के पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर नल, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वामित्व योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर आदि योजनाओं के तहत कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।