छबड़ा: विशिष्ट शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राजस्थान जयपुर के पत्रांक के अनुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर वर्ष 2014 से भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।वर्तमान में हर वर्ष सुशासन दिवस आयोजित करने का उद्देश्य उत्तरदायी पारदर्शी एवं जवाब देवी प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत करवाना है। सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर ने ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिये सुशासन की शपथ ली गयी। मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम माप दण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी जन कल्याण केन्द्रीत तथा जवाबदेही बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।आशा और विश्वास है कि अब भारत सरकार की 2014 की राजस्थान में सुशासन की कल्पना 100 प्रतिशत साकार होगीं ओर हर विभाग में पारदर्शिता से ग़रीबो के कल्याण के लिये स्वतः शासन और प्रशासन के काम होगें।जनता सहित हम सब ऐसी सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सुशासन प्रदान कर जरूरतमंद जनता को लाभान्वित कर सकें तो हम सब का जन्म धन्य होगा।अब अटल जी जैसी सुशासन की आशा सबको है।।