क्रिसमस पर्व के अवसर पर सैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल में बाल मेला-2023 का आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारंभ स्कूल निर्देशक महेंद्र कुमार , प्रधानाचार्य ज्योत्सना नामदेव ने रिबन काटकर किया। स्कूल निर्देशक ने छात्रा-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार को क्रिशमस तथा आने वाले नये साल की शुभकामना देते हुए विद्यालय प्रबंधन को इस आयोजन के लिए बधाइयां दी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल के अहम योगदान की जानकारी दी । बाल मेले में बच्चों, अभिभावकों एवं आम लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई। बाल मेले में स्कूल के छात्रा-छात्राओं द्वारा लगभग 25 स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टॉलों में मुख्य रूप से फास्ट फूड, खाने-पीने के सामान, एवं विभिन्न राज्यों के क्षेत्राीय व्यंजनों की व्यवस्था थी। मिल्क सेक, चाउमीन, हॉट चॉकलेट, भेलपुरी, पेस्ट्री, इडली, कॉफी, कटोरी चाट , कचौरी, ओरियोसुशी, कपकेक,फ्रूट चाट, फ्लेवर कॉफी,पतासी, चना मसाला,गेम्स के स्टाल पर भी भीड़ देखी गयी। स्कूल निदेशक ने सभी छात्रा-छात्राओं, अभिभावाक शिक्षकों , शिक्षिकाओं, पूरी टीम को इस आयोजन की सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने भविष्य में भी बच्चों के मनोरंजन एवं सर्वागींण विकास के लिए ऐसे और प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावकों के सहयोग शिक्षक-शिक्षिकाओं, की भूमिका सराहनीय रही।