छबड़ा:श्री हनुमान सिद्ध साधनाश्रम एवं श्री संकल्पेश्वर महादेव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम,अमीरपुर खेड़ी(भुवाखेड़ी) तह. छबड़ा जिला बारां राजस्थान नामक स्थान पर श्री राम-हनुमान जी महाराज की कृपा से सनातन धर्म परिषद भारत,संरक्षक हाड़ौती विरिक्त मंडल भीष्म महन्त श्री सनातन पुरी जी नागा बाबा शिवपुरी धाम कोटा(राज.) एवं बालाजी महाराज की सद्प्रेरणा ओर मार्गदर्शन में 2022 में बसंत पंचमी को नींव मुहूर्त कर 2024 में श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज का महंत सेवानन्द पुरी महाराज का मंदिर निर्माण का सपना पूर्ण हुआ।नये मन्दिर में अभिषेक पूजन,अर्चन बाद बाला जी महाराज का 17अप्रैल को नये मन्दिर में प्रवेश हुआ।अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र के योगाध्यक्ष शंकर लाल नागर के अनुसार बाला जी महाराज के नये मन्दिर में प्रवेश के उपलक्ष्य में नव कुण्डीय श्री राम-हनुमान यज्ञ का आयोजन पिछले पांच दिनों से चला आ रहा था।यज्ञाचार्य पण्डित बृज मोहन शर्मा के नेतृत्व में 9 पंडितों का दल यज्ञ में दैनिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ समस्त देवों को आहुतियों के माध्यम से हविष्यान्न दिला रहे थे।सोमवार आज यज्ञ की पूर्णाहुति पर प्रसाद का वितरण होगा।यज्ञ में पंडित नन्दकिशोर गौत्तम,महंत रामानुजपुरी,सुरजपुरी,श्री-श्री बालक दास जी खडेश्वर महाराज सहित क्षेत्र के संतों,महंतों,ब्राह्मणों का सत्संग हुआ।पिछले पांच दिनों से चल रहे धार्मिक सत्संग का आम जन एवं क्षेत्र के धर्म प्रेमी जनों ने लाभ उठाया।कोटा से पदारे संत सनातन पुरी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि हमारा शरीर पांच तत्वों से रचित है यज्ञ,हवन से देवों की उदरपूर्ति होती है जिससे देव प्रसन्न होकर जनमानस पर कृपा करते है।यज्ञ से मेघवृष्टि होती है मेघवृष्टि से अन्न की पैदावार बढ़ती है जिससे देश में खुशयाली आती है प्रकृति का वातावरण शुद्ध होता है सभी को बड़े यज्ञ नही तो दैनिक हवन अवश्य करना चाहिये।हर व्यक्ति के जीवन में संत,पंथ ओर ग्रंथ का सत्संग जरूरी है इससे व्यक्ति परिवार,समाज,राष्ट्र का नव- निर्माण होता है।वर्तमान में गो,ब्राह्मण ओर संतो की सेवा का सरल मार्ग,यज्ञ ओर सत्संग का आयोजन है इनमें आमजन को तन,मन और देने को धन है तो इन तीनों से सेवा करनी चाहिए,सेवा से ही कृपा होती है और जिस जीव पर कृपा हो जाती है उसे धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष की प्राप्ति होकर आवागमन से भी जीव की मुक्ति हो सकती है।अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केन्द्र के मंत्री पण्डित परमानन्द शर्मा के अनुसार यज्ञाचार्य बृज मोहन शर्मा के नेतृत्व ओर महन्त सेवानन्द पुरी महाराज के मार्गदर्शन में पण्डित बृज मोहन शर्मा,पण्डित नितेश शर्मा,पण्डित मोती लाल,पण्डित रिन्कू,पण्डित देवकरण,पण्डित मुरारी,मनीष,सुरेश शर्मा,पंडितों के सहयोग से यज्ञ के मुख्य यजमान परमानन्द नागर के साथ 9 कुण्डों पर 35 यजमानों नें पांच दिनों तक आहुतियां दी गयीं।सोमवार आज प्रसाद वितरण के साथ श्री राम-हनुमान नव कुण्डीय यज्ञ का समापन हो जावेगा।