सीएम भजनलाल शर्मा ने पंजाब में फिरोजपुर लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से दोनों हाथ खड़े करके नारे लगाने का आह्वान किया। जैसे ही लोगों ने हाथ खड़े किए, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अरे ये पंजा मत दिखाइए, इस पंजे ने तो देश को गंजा कर दिया। आप ये मुठ्ठी, हनुमान जी की मुष्ठिका दिखाइए और जोर से बोलिए, भारत माता की जय।