बारां 3 घंटे पहले 0:36 शेयर बाइक सामने आने पलटी स्कार्पियो दो की मौत, एक घायल। अचानक बाइक सामने आने से एक स्कार्पियो डिवाइडर फांद कर पलट गई। हादसे स्कार्पियो सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, एक गंभीर घायलयुवक का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा बारां के अंता थानाक्षेत्र में बटावदा के पास हुआ सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। सदर पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के कैलोर निवासी केसरी लाल, जगदीश धाकड़, बेटों और रिश्तेदार के साथ स्कार्पियो में सवार होकर कोटा के किसी कोचिंग संस्थान में बच्चों का एडमिशन करवाने जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 27 पर अंता थाना क्षेत्र के बटावदा गांव के जोडल्या मंदिर के पास अचानक सामने से एक बाइक आने से स्कार्पियो बेकाबू हो गई और डिवाइडर फांदकर पलट गई। हादसे में केसरीलाल (45), जगदीश (35) और शैलेश (22), गंभीर घायल हो गए। वहीं दो अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई है। वहीं, स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने केसरीलाल और जगदीश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंप दिए। वहीं, शैलेश का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।