PM मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा ‘चुनाव प्रचार के दौरान किसी ने मुझे मौत का सौदागर कहा तो किसी ने गंदी नाली का कीड़ा कहा। मैं 24 सालों से ऐसे दुर्व्यवहार सहने के बाद गाली प्रूफ हो गया हूं। संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाकर 101 गालियां गिनाई थीं। चुनाव हो या न हो विपक्ष मानता है कि गाली देने का हक सिर्फ उनका ही है। वे इतने हताश और निराश हैं कि गालियां देना और अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।’