जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 15.05.2024 को फरियादी श्री जमनालाल पुत्र ओकांरलाल जाति जाटव उम्र 66 साल निवासी प्रतापनगर छबडा थाना छबडा जिला बांरा ने मय ड्राईवर श्री रघुवीर पुत्र श्रीशंकर लाल जाति जाटव उम्र 36 साल निवासी टावर कॉलोनी छबडा थाना छबडा जिला बांरा राज०ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 15.05.2024 को मेरी ईको कार RJ20CH9746 जिससे में व मेरा ड्राईवर गांव गांव जाकर साडी. लुगडा, पेटीकोट बेचने का काम करता हूँ हम दोना नारायणपुरा गांव गए थे जंहा पर हमने कपडे बेचे शाम 05 बजे करिब गांव पटना के लिए निकले तो रास्ते में चार अज्ञात लडके मिले जिनकी उम्र करिब 25-30 साल के बिच की थी जिन्होने चहरे ढक रखे थे। जिन्होने हमारी गाडी को सामने के कांच पर पत्थर मारकर रूकवा लिया और हमे उत्तार लिया। व मेरे ड्राईवर के पत्थर की सीर में मारी जिससे खून खून हो गया जिसके बाद मेरी ईको कार मय कपडे व गाड़ी में रखा बैग जिसमें 10 हजार रूपये थे को छीन कर ले गए। और हमारे साथ मारपीट कर गए। इत्यादि पर थाना हाजा पर प्रकरण 187/2024 धारा 394 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
इस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देशन में, श्रीमान राजेश चौधरी अति० पुलिस अधीक्षक बारां व श्री जय प्रकाश अटल वृताधिकारी वृत छबडा के सुपरविजन, श्री राजेश कुमार खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को जरिए मुखबीर सूचना मिली की नारायणपुरा से चोरी हुई ईको कार अकलेरा की तरफ से नारायणपुरा की तरफ आ रही है जिस पर गठित टीम द्वारा अंधेरी नदी की पुलिया खेरखेडा नाथूराम के पास नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी एक कार जिसके नम्बर प्लेट लगी हुई नंही है मुताबिक मुखबीर के कार में 03 व्यक्ति बैठे हुए मिले जिसको रोका तो बैठे हुए व्यक्ति कार को छोड कर भागने लगे जिनको डिटेन किया जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम 1 धर्मराज उर्फ धर्मा पुत्र रामरतन जाति भील उम्र 23 साल निवासी नारायणपुरा छबडा थाना छबडा 2 राहुल उर्फ नेवा पुत्र परमानन्द उम्र 23 साल निवासी नारायणपुरा छबडा थाना छबडा 3 नेनकराम पुत्र छोटूलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी नारायणपुरा छबडा थाना छबडा का होना बताया। संदेह होने पर ईको कार की तलाशी लेने पर कार में अन्दर एक नम्बर प्लेट पड़ी हुई मिली जिस पर नम्बर RJ20CH9746 लिखे हुए थे जिसका प्रकरण हाजा में लूटी गई ईको कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर चैचिस नम्बर से मिलान किया गया तो तीनो के कब्जे से मिली कार प्रकरण हाजा में लूटी गई कार होना पाई गई एंव तीनो से पूछताछ पर भी उन्होंन दिनांक 15.05.2024 को नारायणपुरा के जगलों से लूटना स्वीकार किया इस पर वाहन को प्रकरण में जप्त किया गया एव तीनो मुल्जिमान को बापर्दा गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। जिनकी शिनाख्त की कार्यवाही एंव कार में भरी साडीयों के बारे मे तथा वारदात में शामिल अन्य मुल्जिमान के बारे मे अनुसंधान जारी है।