
झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में पथरी का इलाज कराने गई महिला की डॉक्टरों ने किडनी निकाल ली। नूआं गांव की रहने वाली महिला ईद बानो (30) को काफी समय से पथरी की शिकायत थी। जिसके इलाज के लिए वह धनखड़ अस्पताल आई थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी एक किडनी खराब बताकर दूसरी सही किडनी निकाल ली। इसके बाद घर भेज दिया। महिला की फिर तबीयत बिगड़ी तो जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां मामले का खुलासा हुआ।