बारां 30 मई। शहर चरीघाट रोड स्थित संस्कार सीनियर सैकंडरी स्कूल का 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का संस्था की ओर से मुंह मीठा कराया गया व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। निदेशक पवन शर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तनु प्रजापति शाला में अव्वल रही है। इसके बाद अनुपमा मेघवाल ने 90.67 व अमन मीणा ने 84.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हांसिल किया है। शाला परिवार की ओर से सभी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।