बारां, 30 मई। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर गुरूवार को सुबह से शहर में विभिन्न स्थानों पर जाकर की पेयजल सप्लाई की व्यवस्थाएं देखी, लोगों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में बातचीत कर जानकारी ली। जिला कलक्टर ने चारमूर्ति चौराहे पर स्थित रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने विश्राम स्थल पर लोगों से बातचीत कर आवश्यक सुविधाओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल को निर्देशित किया। उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा और हीटवेव प्रबंधन संबधी सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्राम स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि शहर में आमजन जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही छाया की व्यवस्था भी की गई हैं। पक्षियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है तो हर मोहल्ले में पशुओं के लिए पानी के लिए प्याऊ लगाई जा रही है। नगर परिषद द्वारा रोजाना इनमें पानी भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से निपटने के लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है तथा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। जिले भर में पेयजल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।