छीपाबड़ौद क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के कारण ग्राम पंचायत पछाड़ गोविंदपुरा मियाडा हरनावदा जागीर गुल खेड़ी में बरसात की वजह से कच्चे मकान गिर चुके हैं श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय विकास अधिकारी महोदय सर्व कराकर उन्हें मुआवजा देने की माग की श्रीमती सरिता शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पछाड़ सहित छीपाबड़ौद ब्लांक में सर्वे करा कर गरीब व्यक्तियों को सरकार राहत प्रदान करे