तेजकरण नागर अल्लापुरा
ने बताया कि छबड़ा तहसील के समस्त धाकड़ समाज जिसमे (नागर, मालव, किराड़) ने हजारो की संख्या में एकत्रित होकर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जिसमे समाज की सैकड़ो माता बहनों ने शोभायात्रा में कलश धारण कर व पुरुषों ने धर्म ध्वजा लेकर एवम नवयुवकों ने DJ की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा में, घुड़ सवार, बुलेट बाइक सवार, व साथ ही शोभायात्रा विशेष आकर्षण रहे। छीपाबड़ौद से पधारी महाकाल मित्र मण्डली एव शाहबाद से पधारी सहरिया सॉन्ग नृत्य द्वारा शोभायात्रा में मनमोहक प्रस्तुति दी। शोभायात्रा सालपुरा रोड पर स्थित श्री मालव धर्मशाला से प्रारंभ होते छबड़ा के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंबेडकर सर्किल, अहिंसा सर्किल, आजाद सर्किल, धरनावद चौराहे से गुजरकर तपती दुपहरी को सहनकर धानमण्डी प्रांगण पहुंची। इसमें पुरुष तो क्या महिलाएं और बुजुर्गों एवं बच्चों ने जोश से इस शोभायात्रा में भागीदारी निभाई। शोभायात्रा का मार्गों में विभिन्न कर्मचारी संघो जिसमे विद्युत कर्मचारी, शिक्षक कर्मचारी, चिकित्सा कर्मचारी, श्री धाकड छात्र परिषद व अन्य समाज के कई कई संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर जूस, पानी पिला कर एवं फल वितरित कर फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन पर मंडी प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी समाज बन्धुओ माता बहिनो ने भाग लिया। कार्यक्रम में माता बहिनो ने भगवान धरनीधर जी के गीत गाकर व समाज की बालिकाओं एवम् समस्त उपस्थित एक एक व्यक्ति द्वारा भगवान धरनीधर जी की आरती की गई। जिसमें धाकड समाज के तीनों अध्यक्षों सुरेश मेहता, सत्यनारायण मालव एवं श्याम नागर के नेतृत्व में मंच पर गणेश आरती की गई भगवान धरनीधर जी के जीवन पर व धाकड़ समाज पर अपने विचार व्यक्त किये। समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। व वरिष्ठ जनों ने समाज के युवाओं व अन्य सभी को इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक मेहता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचायत समिति प्रधान हरिओम नागर पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, धाकड़ विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर नागर कांसल, ओमप्रकाश मालव खाखरा, बद्रीलाल मेहता, मोहन चावलाखेड़ी, रामप्रताप मालव, रामप्रसाद मूड़ला, चेतन मालव, मनोज अध्यापक, रामस्वरूप चावलाखेड़ी, जयप्रकाश नागर, संजय मालव, भगवान खेजड़ा, हरिओम खोपर, कपिल नागर कोटडी, बनकेश मेहता दिनेश मालव, भगवान मेहता अध्यापक, गिरिराज CA, अशोक CA, सुरेन्द्र कडियाबन, कृष्णमुरारी मेहता ओमप्रकाश मालव अध्यापक, प्रदीप खालोतीया, देवकी अलापुरा, देवेश निपानिया, जय नारायण कोटडी, मुकेश छबड़ा एव समस्त धाकड समाजबन्धु ने सहयोग किया ओर कार्यक्रम को सफल बनाया ।