छबड़ा 25 अगस्त 2024
आज छबड़ा देहात के सेमली मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं नें जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन एवं मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ के निर्देशानुसार प्रधान मंत्री जी की मन की बात मण्डल के कई बूथों एवं शक्तिकेंद्रों पर सुनी.
प्रातः 11 बजे दिलोद शक्तिकेंद्र सहित बूथ सोनी, सागोड़ा,शक्तिकेंद्र मूंडक्या, घाटाखेड़ी के सेमला एवं शक्तिकेंद्र निपानिया सहित कई बूथों पर
उपस्थित सदस्य मंडल उपाध्यक्ष भूमि प्रभाकर गालव, महामंत्री ऋषभ नागर,शिवराज कुमावत,बूथ
अध्यक्ष राजमल मीणा, उपाध्यक्ष ताराचंद पोटर, धन्नालाल,मीणा, रघुवीर गालव,मुकेश मीणा, लोकेश,पोटर,प्रेम नागर, जोधराज,नागर, जोधराज सुमन, राजेंद्र नागर, नवल बेरवा, संतोष साहू, नीरज गुर्जर, ओम करसोलिया, निपानिया में शालिगराम कुशवाह,बृजेश नागर,शशिकांत नागर, केशव नागर,कौशल नागर,
आदि सदस्यों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बात को सुना और सराहा और प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने का जो संकल्प है उसे पूरा करने का संकल्प लिया तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने व शुद्ध रखने के साथ ही हमारी संस्कृति को अपनाने व बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने व कुपोषण से मुक्ति पाने संबंधी जानकारी को सुना!