आज सफलता इंग्लिश मीडियम स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में राधा बनो कृष्णा बनो प्रतियोगिता तथा मटकी सजाओ व बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया साथ ही इस उत्सव में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया व बच्चों का मनोबल बढ़ाया l कृष्ण बानो राधा बनो प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान आराध्या राठौर व प्रियांशु केवट, द्वितीय स्थान साक्षी साहू तथा समृद्धि पटेल एवं कार्तिक साहू,तृतीय स्थान काव्य गुर्जर, कार्तिक ने प्राप्त किया इसी प्रकार कक्षा एच के जी में अंशिका शर्मा, रुद्र, हर्षवर्धन, अंवित सारस्वत ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान मानसी साहू , रिधान मालव ,उमा साहू, जयेश साहू ने तथा तृतीय स्थान तरंग वर्मा, अर्जुन ,नकुल तथा इशू परी सुमन ने प्राप्त किया l कक्षा प्रथम में ऋषिका नागर,माहिरा साहू,दिव्यांशी साहू ,कनिष्क साहू तथा सिद्धार्थ लोढ़ा ने प्रथम स्थान मानवी साहू ने द्वितीय स्थान एवं कीर्ति साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कक्षा द्वितीय में नमिता ने तथा रोहिताशु राठौड़ ने प्रथम स्थान कनक साहू प्रशांत मौर्य ने द्वितीय स्थान एवं अनुष्का व अक्षत साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में मटकी सजाओ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में निशु लोधा ने प्रथम स्थान तथा निगार ने सेकंड स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में गीतांजलि मेहता व आस्था शर्मा ने प्रथम स्थान तथा प्रिया मीणा व पहल चौरसिया ने दूसरा स्थान तथा शिवानी साहू व हिमांशी मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तृप्ति मेहता व सृष्टि चौरसिया ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आस्था साहू तथा तृतीय स्थान कन्वी शर्मा ने प्राप्त किया l इसी क्रम में राधा कृष्ण पेंटिंग में खुशबू मानव ने प्रथम स्थान हिमांशी मेहता ने द्वितीय स्थान तथा जानवी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l सभी अभिभावकों ने बच्चों के इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने में बड़ी खुशी जताई तथा उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में धर्म व संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता है एवं हमारे बच्चे संस्कारवान बनते हैं साथ ही बच्चों में रचनात्मकता का भी विकास होता है l