बारां, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रविवार को युवा दिवस के अवसर पर बिड़ला सभागार जयपुर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव पर नव नियुक्त कर्मयोगी (कार्मिकों) को संबोधित किया। इस अवसर पर 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही लगभग 31 हजार करोड़ रुपए के 76 हजार से अधिक विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम जिला स्तर पर जिला परिषद सभागार में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जिले में 8 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से पूर्ण 51 कार्यों का लोकार्पण किया और 285 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के 184 नव नियुक्त कर्मयागी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसमें वित्त विभाग के 43 कनिष्ठ लेखाकार, पुलिस विभाग के 64 कांस्टेबल एवं चिकित्सा विभाग के 77 कम्यूनिटि हेल्थ ऑफिसर को नियुक्ति दी गई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने जिले से नव नियुक्त कार्मिक कृष्णा मीणा से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। इस बातचीत में मुख्यमंत्री ने न केवल उनकी सफलता की सराहना की, बल्कि उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। नव नियुक्त कर्मयोगी (कार्मिक) कृष्णा मीणा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए अनुभव साझा किए और कहा कि मेरा चयन बारां जिले में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। मेरे पिताजी किसान है। मैं परिवार की पहली सदस्य हूं जिसे सरकारी नौकरी मिली है, यह नियुक्ति उनके जीवन में एक नई शुरुआत है। उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद को याद कर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, यह दिन युवाओं के सपनों को साकार करने का प्रतीक है। नव नियुक्त कर्मयोगी के माध्यम से सरकार राज्य के विकास में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार कर रही है। उन्होंने युवाओं को ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्व निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी राजकुमार चौधरी व पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने नवनियुक्त कर्मयोगी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। वहीं कार्यक्रम में विधायक ललित मीणा ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यह उत्सव न केवल रोजगार प्रदान करने का अवसर है, बल्कि यह युवाओं को समाज और देश की सेवा के लिए प्रेरित करने का भी दिन है। उन्होंने नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कोषाधिकारी सावन गर्ग, सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, डीएसओ अनिल चौधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व नवनियुक्त कर्मयोगी मौजूद रहे।
जिले में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निर्मित 27 लाख रुपए के व्यय से शहीद स्मारक नलका तिराहा, बारां एवं पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित 3 करोड़ 75 लाख रुपए व्यय से खाद्य कलां संस्थान गजनपुरा का लोकार्पण किया गया।
वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो में विधानसभा क्षेत्र अंता-मांगरोल में 16 कार्यो के 23 करोड़ 24 लाख, विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरु में 53 कार्यो के लिए लगभग 19 करोड़ 33 लाख, विधानसभा क्षेत्र छबड़ा -छीपाबडौद में 58 कार्यो के लिए 124 करोड़ 67 लाख एवं किशनगंज-शाहाबाद के लिए 46 कार्य के लिए 46 करोड़ 91 लाख रुपए के विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य में बारां में राजकीय अम्बेडकर अनुसुचित जाति बालक छात्रावास के निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। ऊर्जा विभाग द्वारा जिले में 104 करोड़ 82 लाख, जल संसाधन विभाग द्वारा 1 करोड़ 26 लाख एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 9 करोड़ 59 लाख रुपए के किए जाने वाले कार्यो के शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिले के कुल 285 करोड़ 71 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल शिलान्यास के बाद विधायक ने किया भौतिक शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास के बाद विधायक राधेश्याम बैरवा ने राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास गजनपुरा बारां के भवन निर्माण की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। विधायक का छात्रावास निर्माण के लिए स्वीकृत 2 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा ये छात्रावास विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित होगा। सरकार शिक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बेहतर रहने की सुविधा भी मिलेगी। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, समाजसेवी जगदीश मीणा व महावीर नामा, पार्षद नीकलेश शर्मा, सरपंच गिरिराज नागर उपस्थित रहे।