विहिप जिला प्रचार प्रमुख कैलाश सुमन ने बताया की जिला अभ्यास वर्ग मैं भाई साहब युधिष्ठिर सिंह जी हाडा विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत सह मंत्री जी का प्रवास रहा अभ्यास वर्ग 2 दिवस में 5 सत्रों में सम्पन्न हुआ अभ्यास वर्ग के पहले सत्र में युधिष्ठिर सिंह हाडा जी ने विभाग संयोजक हिमांशु जी शर्मा, जिला मंत्री धनराज जी सुमन जिला उपाध्यक्ष दीपक जी गोयल ओर नंदलाल जी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद भाईसाहब युधिष्ठिर सिंह जी हाडा ने हिंदू परिषद की स्थापना ओर संगठन की रीति नीतियों को विस्तार से बताया अगले दिन दूसरे सत्र में संगठन आचार पद्धति, 3ओर 4 वे सत्र में संगठन के विभिन्न आयामों के बारे में ओर आयामों के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया अंत में 5वे समापन सत्र में अपने उद्बोधन में सनातन धर्म के बारे में विस्तार से बताया इसके बाद जिला मंत्री धनराज जी सुमन ने प्रखंड ओर नगर, ओर खंड के विभिन्न दायित्व की घोषणा की आभास वर्ग में मातृ शक्ति सहित जिला सह मंत्री भरत जी गालव, पूरी लाल जी सोनी, जिला संपर्क प्रमुख रामनिवास जी नागर नन्द जी सुमन बजरंग बल जिला संयोजक, नवीन जी नागर बजरंग दल जिला सह सयोजक सहित 5 प्रखंड खंड ओर नगर के दायित्वान पदाधिकारी उपस्थित रहे अभास वर्ग में 45 दायित्वान कार्यकर्ता मौजूद रहे