क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ पहला मैच कोटा एस आर टी जीती
हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ओपन लेदर बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह
पूर्वक संपन्न हुआ हिंदुस्तान क्लब प्रवक्ता पूर्व पार्षद खालिद राणा के अनुसार उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी जी उपखंड अधिकारी महोदय श्री राम सिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि तहसीलदार यादवेंद्र यादव जी मनीष नामदेव एडवोकेट अखिलेश शर्मा गोविंद दरबार संदीप सोलंकी उमर मियां रईस अहमद प्रगति बुलंद इकबाल साजिद खान राजेश भार्गव हरिओम जी नगर राजेश मीणा मदन मोहन भार्गव रामनिवास लारा आदि रहे
प्रवक्ता पूर्व परिषद हरिद्वार में बताया कि उद्घाटन मैच ओएससीसी कोटा तथा एस आर टी कोटा के बीच खेला गया टॉस जीतकर एस आर टी क्लब कोटा ने 190 रन बनाए एस आर टी के बल्लेबाज हर्षित ने शानदार 58 रन बनाए इसका वर्णन स्वरित ने 51 रेणुका योगदान दिया ओएससीसी कोटा के गेंदबाज जॉनी ने दो विकेट लिए जवाब में 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओएससीसी की पूरी टीम 15 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बल्लेबाज मनीष ने 29 रन तथा नारायण ने 15 रनों का योगदान दिया एस आर टी कोटा के संजय भारती ने तीन दुर्लभ तथा संतोष ने 2 2 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच हर्षित गोस्वामी को दिया गया मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह सिंह जी तथा संदीप सोलंकी एडवोकेट ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया मंच संचालन पूर्व पार्षद खालिद राणा ने किया कोमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान ने की तथा स्कोरिंग सोहेल परवेज़ ने की अतिथियों का स्वागत क्लब सदस्यों द्वारा किया गया