छबड़ा:14 जनवरी,2025 मकर संक्रांति हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है,जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है।इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया गया।इस दिन से ऋतु परिवर्तन की शुरुआत भी होती है।मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे-कार्यों का विशेष महत्व होता है।लोगों नें पवित्र नदियों में स्थान कर पवित्र त्योहार मकर संक्रांति मनाई गयीं।कोटड़ा पार ग्राम पंचायत के सानिध्य में लक्ष्मण टेकरी मेले का हो रहा आयोजन।छबड़ा कस्बे में युवाओं ने पतंग बाजी का आनन्द लिया,तिल के लड्डू बांटे,गो- माता को चारा डाला,आर.एस.एस.के स्वयं सेवकों नें इंद्रा कॉलोनी सहित बाजार में झोली फैलाकर गो माता के गो ग्रास के लिए दान मांगा।अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,इंद्रा कॉलोनी छबड़ा के योगाध्यक्ष शंकर लाल नागर सदस्य सत्यप्रकाश शर्मा,जगदीश चन्द्र शर्मा,ब्रजेश शर्मा आदि सदस्यों नें त्रिवेणी संगम प्रयाग राज से मंगवाऐं गंगाजल को पार्वती नदी में डाल, मकर संक्रांति का स्नान पार्वती नदी में किया और पार्वती के तट पर हवन कर देश की खुशियाली के लिए प्रार्थना की गयीं।टेकरी स्थित लक्ष्मण जी महाराज सहित अन्य मंदिरों में दर्शन कर मेले का भी भ्रमण किया गया।