छबड़ा क्षेत्र के पाली चौथ माता मंदिर पर माघ तिलकुट चतुर्थी के पावन पर लगने वाले धार्मिक मेले का कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ हुआ।
मेला समिति के सहप्रचार प्रमुख अजयसिंह लोधा नगदी ने बताया कि कलश यात्रा धीगराड़ी गांव से डीजे के साथ पाली चौथ माता मंदिर परिसर में पहुंची ।कलश यात्रा में छोटी-छोटी बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा के पश्चात मेले का विधिवत शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह के
मुख्य अतिथि रोहित सोनी छबड़ा एवं अध्यक्षता पवनकुमार मीणा काबरखो द्वारा की गई। उद्घाटन समारोह के दौरान मंदिर संस्थापक गिरधर गोपाल गुरुजी एवं समिति के सभी सदस्य एवं क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस तीन दिवसीय धार्मिक मेले में दिनांक 17 -1 2025 को मेला आयोजन एवं रात्रि को कोटा के कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।
अंतिम दिन 18 -1 -25 को विभिन्न प्रकार की झांकियां व अखाड़ा के साथ धींगाराड़ी से पाली मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को दूर-दूर से श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ देखने आते हैं