15 जनवरी 2025 हिंदुस्तान क्लब प्रवक्ता पूर्व पार्षद खालिद राणा ने बताया कि हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गए पहला मैच हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब छबड़ा और साजन इलेवन के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदुस्तान क्लब ने 16 ओवर में 74 रन बनाए जोटी ने 15 तथा दीपक ने 12 रन बनाए सावन ने दो विकेट लिए जवाब में साजन इलेवन की पूरी टीम 14 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई काजू ने तीन विकेट लिए मोनू ने दो तथा जोंटी ने भी दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच जोंटी को दिया गया
दूसरा मैच कोटा एस एस तथा झालावाड़ फाइटर के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा एस एस ने 20 ओवर में 178 रन बनाए बल्लेबाज अभिजीत ने 46 तथा कुणाल ने 45 रन बनाए रेहान ने चार विकेट लिए
लक्ष्य का पीछा करते हुए झालावाड़ फाइटर की पूरी टीम 14 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कोटा ने 68 रनों से मैच जीता जॉनसन ने 33 तथा आसिफ ने 30 रनों का योगदान दिया आफताब एवं इरफान ने दो-दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच अभिजीत को दिया गया मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार नरेंद्र बुनकर मुजाहिद वहाब जमनालाल यादव नरेंद्र पारेता मथुरेश सोनी रहे पूर्व पार्षद खालिद राणा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कंट्री डॉक्टर ताहिर खान ने की स्कोरिंग सोहेल परवेज ने की