

बारां 13 जनवरी। तत्वदर्शी संत रामपाल महराज के अनुयायियों द्वारा शहर के तेलफैक्ट्री में न्यू नाकोड़ा कॉलोनी स्थित आरके गार्डन में रविवार को सत्संग आयोजित किया गया। जिसमें संत रामपाल महाराज के सत्संग का एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। सत्संग में जिले सहित संभाग से बड़ी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए। सत्संग में संत रामपाल महाराज ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, आडंबर व कुरूरितियों को त्यागते का आग्रह करते हुए विभिन्न धार्मिक ग्रंथों में उल्लेखित बातों को तर्क की कसौटी पर परखते हुए वास्तविका उजागर की और सच्चाई से अवगत कराया। गुरुवाणी के बीच जिले के दो जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह संपन्न कराया गया। जो समाज के समक्ष नई नसीहत बन गई। स्थानीय सेवादारों ने बताया कि शादी में किसी प्रकार का न तो दिखावा था, न ही दहेज दिया गया और न हीं लिया गया। वहीं भोज का आयोजन भी नहीं किया गया। यहां तक कि नारियल-सवा रुपए के शगुन की भी मनाही रही। कार्यक्रम में संत रामपाल महाराज के सत्संग के दौरान अमृतवाणी के बीच संपन्न विवाह में शामिल सैकड़ों मेहमानों को चाय-बिस्किट का अल्पाहार दिया गया। सत्संग में सेवादार लक्ष्मण दास, सत्यनारायण दास, मनोज दास, विशाल दास, हेमराज दास, रामावतार दास, निकिता दासी सहित अन्य सेवादारों ने भाग लिया।