बारां 13 जनवरी। शहर में प्रताप चौक के पास सत्संग भवन मार्ग स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चल चिकित्सा इकाई में 14 जनवरी को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर प्रातः 10 से 12 बजे तक 0 से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई जाएगी। साथ ही चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरिशंकर मीणा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन औषधी बच्चों की रोग प्रतिरोधक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाती है। इस दौरान मौसमी बीमारियों को देखते हुए खांसी, जुकाम, बुखार आदि के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा एवं इनसे बचाव के लिए काढ़ा व औषधीय किट का वितरण किया जाएगा।