बारां 14 जनवरी। शहर में सत्संग 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई गई।भवन मार्ग स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चल चिकित्सा इकाई में 0 से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई गई। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरिशंकर मीणा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन ड्रॉप से बच्चों के शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास में वृद्धि होती है । यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाती है। शिविर में 40 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। जिसमें खांसी, जुकाम, बुखार, चर्म रोग, अर्श, मस्सा और भगंदर के रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लिया। रोगियों को निशुल्क औषधी दी गई। खांसी, जुकाम व बुखार के रोगियों को निशुल्क औषधि किट और काढा वितरित किया गया। शिविर में 0 से 16 वर्ष के बच्चे के 190 बच्चों ने स्वर्ण प्राशन ड्रॉप का सेवन किया। इसमें श्याम सिंह व साक्षी गोयल आदि ने सहयोग किया।r