to
छबड़ा क्षेत्र के पाली चौथ माता मंदिर परिसर में माघ चतुर्थी पर लगने वाले तीन दिवसीय धार्मिक मेले का आज समापन हो गया ।
प्रचार प्रमुख पूरण सिंह लोधा ने बताया कि अंतिम दिन ग्राम धींगाराड़ी से पाली चौथ माता मंदिर तक शोभायात्रा, अखाड़ा एवं विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां निकाली गई जिसमें लव कुश , राधा कृष्णा ,कंकाली गणेश ,शंकर पार्वती , मदारी भालू ,भगत सिंह -सुखदेव -राजगुरु की झांकियां विशेषआकर्षण का केंद्र रही है। जय भवानी अखाड़ा पाली द्वारा शानदार करतब एवं उड़ा प्रदर्शन किया गया ।
क्षेत्र के दूर-दूर से श्रद्धालु इन अखाड़ा एवं झांकियां को देखने के लिए प्रतिवर्ष विशेष रूप से आते हैं । इससे पूर्व शुक्रवार रात्रि को कोटा के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम पेश किया गया जिसके के मुख्य अतिथि पंचायत समिति छबड़ा के बीडीओ राजेंद्र कुमार मीणा एवं अध्यक्षता कमलेश कुमार मेरोठा पूर्व सरपंच फलिया द्वारा की गई।
झांकियां के मंदिर पर पहुंचने के बाद सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई।
अंत में पाली थाना के थाना इंचार्ज एवं समस्त स्टाफ द्वारा ध्वज उतार कर विधिवत रूप से समापन किया