पूर्व पार्षद खालिद राणा के अनुसार हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए पहला मैच राघोगढ़ क्लब तथा साईं एकेडमी गुना के बीच खेला गया जो की अंतिम लीग मैच था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राधोगढ़ ने 16ओवरों में 117 रन बनाए सचिन ने 26 तथा राजेश ने 20 रनों का योगदान दिया गुना के गेंदबाज सौरभ ने तीन तथा दीनू दो विकेट लिए जवाब में गुना की टीम ने 14 ओवर में 117 बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज कर ली मैन ऑफ द मैच अभिषेक को दिया गया
दूसरा मैच प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब तथा एस आर टी क्लब कोटा के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदुस्तान क्लब ने 9 विकेट पर 16 ओवर में 121 रन बनाए अखिलेश ने 35 तथा शोएब ने 11 रन बनाए कोटा के अभिषेक ने तीन विकेट और शमी ने एक विकेट लिया जवाब में 122 रनों का पीछा करते हुए एस आर टी क्लब कोटा की पूरी टीम 13 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई संजय भारती ने 29 रन बनाए गेंदबाज आकिब और अखिलेश ने दो-दो विकेट लिए तथा शोएब ने तीन विकेट लिए मैन ऑफ द मैच अखिलेश को दिया गया हिंदुस्तान क्लब की ओर से कश्मीर के आए हुए खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया पूर्व पार्षद खालिद राणा एवं त्रिलोक मीणा द्वारा मुख्य अतिथियों एवं कश्मीर के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी कांग्रेस नेता गोविंद दरबार त्रिलोक मीणा शाहरुख खान आंचोली आशीष पाटनी मयंक उपाध्यक्ष पवन शर्मा चंद्रेश जैन जैन उमर मियां आदि रहे
कोमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान एवं आजाद मीणा ने की स्कोरिंग अंसार अहमद सोहनलाल मीणा ने की
कल का पहला मैच एस एस स्पोर्ट्स क्लब कोटा वर्सेज विज्ञान नगर कोटा के बीच खेला जाएगा एवं दूसरा मैच भोपाल वर्सेस गुना एकेडमी के बीच खेला जाएगा