छबड़ा:धाकड़ समाज के तीनों अंगों के युवाओं का आवाहन कर धाकड़ समाज के युवा वर्ग के सदस्यों नें 17 जनवरी को धाकड़ समाज छात्रावास स्टेशन रोड़ छबड़ा में समाज के वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ कांसल की अध्यक्षता में “*सर्व धाकड़ समाज,जिला बारां*” के निवेदन पर,बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गयीं। जिसमें समाज के प्रबुद्ध ओर युवा वर्ग के लोगों ने भाग लिया।बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधुओं के निर्णय से 18 ओर 19 फरवरी दोनों दिनों छबड़ा कस्बे सहित छबड़ा ब्लॉक के सभी ग्रामों में समाज बन्धुओं को पीले चांवल ओर विनम्र निवेदन के साथ पीला पत्रक बांट *’20 जनवरी को बारां चलों’ का आमंत्रण देनें की जिम्मेदारी सौंपी गयीं*।आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन मीडिया “जन-जन की आवाज के सदस्य शंकर लाल नागर,सोशल मीडिया एक्टिविस्ट को युवा समाज सेवक नन्दकिशोर धाकड़ नें ग्रामों में पत्रक वितरण कर बताया कि समाज के उभरती चोटी के दबंग नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरूप धाकड़(पप्पू डारेक्टर,भाजपा) पर हाल ही 5 जनवरी को जानलेवा,हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया था।ईश्वरीय कृपा से वो बच तो गये लेकिन उनके अंग-अंग में खतरनाक चोटे है,जो इलाज में रिकवर नही हुई तो आगे उन्हें जीवन भर अपंग बना सकती है।पप्पू जी डारेक्टर के हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते जांच एजेंसियों के अधिकारी और स्थानीय स्तर के ईमानदार,ब्लॉक ओर जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी 14 दिन गुजर जानें के बाद भी स्थानीय राजनीति के दबाब में आकर अपना कर्मपथ भूल गये है।सरकारी सुरक्षा के जन प्रेहरी अधिकारी भी मूक दर्शक बनें हुए है,शायद किसी ओर घटना के होनें की प्रतीक्षा कर रहे है।लोकतंत्र में वैसे तो प्रजा के रक्षा का भार सरकारी जनसेवा में लगे राजतंत्र के ऊपर है,जब राजतंत्र ठीक से काम नही करता तो प्रजातंत्र में न्याय के लिए जनता को आगे अपनी मांगों के लिए आवाज उठाना जरूरी है। *हमलावरों को शीघ्र ग्रिफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर 20 जनवरी सोमवार को सर्व धाकड़ समाज की ओर से बारां कलेक्ट्री पर विशाल धरना ओर प्रदर्शन किया जावेगा*।इसी उद्देश्य की गणपूर्ति हेतु छबड़ा तहसील,क्षेत्र के उत्तर,दक्षिण,पूरब,पश्चिम में स्थित ग्रामों में समाज सेवक पत्रक बांट कर समाज के लोगों को अपने वाहन के साथ अन्य लोगों के साथ बारां चलने का कर रहे निवेदन।बैठक में युवा धाकड़ समाज के सदस्यों नें छबड़ा पालिका के पूर्व चेयरमैनों के द्वारा शुक्रवार को जारी ब्यान की समीक्षा की गयीं।नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन ओर भाजपा के वर्तमान सेवकों नें पप्पू धाकड़ के साथ हुये घटनाकांड के सामाजिक मण्डन को राजनीति से प्रेरित बताया,जो भाजपा के पार्टी समाज के लिए ठीक हो सकता है।लेकिन इस समय समाज के समर्थन के विरोध की राजनीति करना दुःखद घटना है।समाज के युवा धाकड़ बन्धुओं नें भाजपा के इन नेताओं से मांग की है कि आपने नागर,धाकड़ समाज को भाजपा की नींव का पत्थर बताया है। तो समाज के समर्थन में आगें,आओ ओर अपराधियों को पकड़वा कर सजा दिलवाओ।समाज ने निःस्वार्थ नींव की ईंट बनकर तुम्हें राजनीति में कंगूरा बना चमकाया है,तख्त ओर ताज दिलवाया जो है।तो पक्ष-विपक्ष की बातें नही कर 20 जनवरी को समाज के पक्ष में बारां क्यों नही चलते।धाकड़ समाज आपकी निगाह में अच्छा है,पप्पू जी भी तो भाजपा के ही है।धाकड़ समाज वैसे तो अन्नदाता है,उसके के अन्न के खरीददार भी आप जैसे व्यापारी ही है।आजादी के 50 साल गुजर जाने तक धाकड़ समाज नें केवल आप लोगों को वोट ही तो दिया है। वर्तमान में कुछ युवा ही तो राजनीति के लिए आगे आये थे।वो दलगत नेताओं की राजनीति से फ़लगत नही होकर गन्दी राजनीति के शिकार हो मौत की ओर बड़ा दिए गये। किसका हाथ है किसका नही है उन्हें गिरफ्तार करवा सामने आने दो,अभी भी कुछ सामाजिक लोगों को छोड़ धाकड़ समाज राजनीतिक में पद प्राप्ति में रुचि नही रख रहा है। लेकिन अब समाज इतना मूर्ख भी नही रह गया है कि वो न्याय के लिए अन्याय होने की प्रतीक्षा करता रहेगा।पुरानी सोच के धाकड़ नेता गुलामी के साथ जिसके साथ रहना चाहते है वो रहें,धाकड़ समाज को कोई एतराज नही,समय,काल और परिस्थितियों के आने पर सबका हिसाब हो जावेगा।धाकड़ युवा अब *अंधेर नगरी ओर चौपट,राजा के राज* के साथ नही रहेगा।पत्रक वितरक कर रहें धाकड़ समाज के स्वयं सेवक नन्दकिशोर,हरिशंकर,रमेश,श्याम,शंकर लाल,सुनील,धनराज,महावीर, रामेश्वर,हेमराज,रिंकेश,ओम प्रकाश, रिंकू,ललित,नीलेश,गिरजा शंकर,देवेश,राजेश,राजेन्द्र,रमेश,मुकेश,लीलाधर,दुर्गा लाल,नरेंद्र,कोमल,रामस्वरूप, सुरेंद्र,सतीश,नवल,रवि,सूर्य नन्दन,केशव,सुरेश,रमेश,नवीन,महावीर,नन्दकिशोर, गिरिराज,हरीश,महावीर,दुर्गा लाल,रविन्द्र,राधेश्याम,जगदीश ,ऋषभ,दीपक,जसवंत, सत्यनारायण,बलराम,रामदयाल आदि नें कहा कि 20 जनवरी के बाद पुनः केश की समीक्षा होगी।जांच एजेंसी सीआईडीसीबी द्वारा की जा रही जांच में लीपापोती नही हुई और एफआईआर में नामजद आरोपियों के अंदर ओर बाहर के लोगों की ठीक से जांच नही कर आरोपी नही बनाया गया और जांच ठण्डे बस्ते में डाली गयीं तो आगे सर्व धाकड़ समाज,जयपुर विधान सभा पर स्थाई धरना,प्रदर्शन और आर-पार की लड़ाई के लिए रणनीति बनायेगा। इस बीच धरना-प्रदर्शन के लिए आते-जाते किसी भी समाज बन्धु के साथ कोई घटना,दुर्घटना कारित होती है तो,शासन और प्रशासन के साथ भाजपा के वो कार्य कर्ता भी जिम्मेदार होगें जो धाकड़ समाज को भाजपा की नींव बता रहे है। क्योंकि खतरा नींव को नही होता कंगूरे को होना चाहिए यहां तो उल्टा हो रहा है की कंगूरा अपराध कर चमक रहा और नींव की ईंट के सिपाई पीस रहें।